पाठ से

डॉ. सेठी ने सुधा के लिए क्या किया?


डॉक्टर सेठी ने सुधा चंद्रन के नृत्य की मुद्राए देखीं और एक ऐसा कृत्रिम पैर बनाया जो मुड़ भी सकता था। इस कृत्रिम पैर को सुधा के पैर में फिक्स किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वह फिर से अपनी जिंदगी पहले की तरह जी सकती हैं।


2